बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उर्दू अध्यापक सय्यद वजाहत शाह और सरवर उस्मानी को किया सम्मानित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-मोहल्ला ख्वाजबख्श में मरहूम असरार अहमद मसूदी के मकान पर इस वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उर्दू अध्यापक सय्यद वजाहत शाह और सरवर उस्मानी को माल्यार्पण और प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दोनों सेवानिवृत अध्यापकों के प्रशस्ति -पत्र उमर इलाही उस्मानी ने पढ़कर सुनाए। इस अवसर पर नगर सुरक्षा एवं शांति समिति देवबंद के नगर अध्यक्ष अंसार मसूदी ने अपने सम्बोधन मे कहा की " 30 वर्षों तक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र मे अविरल सेवा देना सराहनीय और प्रश्नसनीय कार्य है। आशा की जानी चाहिए की लम्बे एवं सफल अनुभवों से यह समाज को आने वाले समय मे लाभान्वित करते रहेंगें "। इस अवसर पर मोहम्मद असद सिद्दीक़ी, नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी, फाहद मसूदी और कार्यक्रम संयोजक और संचालक नबील मसूदी उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ