Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी एकता समिति ने पहलगाम मृतको की याद मे 2 मिनट का रखा मौन व्रत

पंजाबी एकता समिति ने पहलगाम मृतको की याद मे 2 मिनट का रखा मौन व्रत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पंजाबी एकता समिति की मासिक कार्यकारिणी सभा गत रात्रि दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार मे हुई जिसका उदेश्य समिति के 11 वर्ष पूरे होने और समिति के 12वें स्थापना दिवस के कार्यकमो की रुपरेखा तय करना था परन्तु   सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ फिर वक्ताओ ने कश्मीर के पहलगांव की घटना की वजह से फिलहाल स्थापना दिवस के होने वाले कार्यक्रमों को फिलहाल रद्द किया एवं कश्मीर के आतंकियों द्वारा किये गये कृत्य की कड़े शब्दों मे निंदा की उस दौरान मीटिंग के दौरान *एक राष्ट्र एक चुनाव* नीति पर भी वार्ता हुई जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया इसके बाद पहलगाम के आतंकी हमले के मृतको की याद मे 2 मिनट का सार्वजनिक मौन रख के सभा का समापन किया 

इस दौरान सभा को सम्भोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फूटेला, संरक्षक एस सी सपड़ा, सलाहकार हरजीत सिंह ने कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों मे निंदा की और एक राष्ट्र एक चुनाव के फायदे गिनवाये संचालन गगनदीप ने किया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फूटेला, संरक्षक एस सी सपड़ा, सलाहकार हरजीत सिंह के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा,मुख्य संयोजक विवेक चावला, युवा संयोजक सन्नी परुथी, बब्बू, भानू, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा, डा दीपक ठक्कर,गुरजीत मल्होत्रा,अनिल धारिया, बलजीत सिंह, मुकेश तलवार, वरुण चावला,अजय ठकराल, अरविंदर पाल चावला, विनोद आदि ने भी विचार रखे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग