तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र 29 घँटे में चोरी गई बाईक को बरामद कर दो चोरों को किया गिरफ़्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने एक हॉस्पिटल के सामने से चोरी गई बाइक को मात्र 29 घँटे में बरामद कर दो चोरों को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
थाना बड़गांव के गांव दलहेड़ी निवासी अशोक पुत्र लाल्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक मेडिग्राम हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी जिसे वहाँ से किसी ने चुरा लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ रुचि गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में तेज़ तर्रार कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एसआई अरुण कुमार, एसआई विपिन कुमार,कॉन्स्टेबल मोहित राणा व अमित कुमार की टीम ने मात्र 29 घँटे में निखिल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम घसौती व आशीष पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम घसौती को बाइक सहित गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ