सोफिया स्कूल के संस्थापक फादर बिशप हेनरी कोमो फॉर्च्यूनेटस के एक सौ चौव्वनवें जन्म दिवस की वर्ष गांठ का किया गया आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवीन नगर के प्रांगण में सोफिया स्कूल के संस्थापक फादर बिशप हेनरी कोमो फॉर्च्यूनेटस के एक सौ चौव्वनवें जन्म दिवस की वर्ष गांठ का आयोजन किया गया।
सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सिस्टर मेबल ने कहा कि फादर बिशप हेनरी कोमो गरीब वर्ग के मसीहा थे। उन्होंने फ्रांस से भारत में आकर राजस्थान में गरीब वर्ग की विशेष सेवा की। महिलाओं के उत्थान और छात्रों के शिक्षण संस्थान खोले । सभी शिक्षण संस्थान टीचर्स डे, हेल्पर डे ,चिल्ड्रन डे मनाते हैं कोई भी संस्थान रिक्शा चालकों का विशेष दिन नहीं मानता । आज इसी आम आदमी के दिन को विशेष दिन बनाया गया। इस विशेष अवसर पर रिक्शा चालकों को आमंत्रित किया गया। उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सिस्टर प्रबन्धक, प्रधानाचार्या सिस्टर मेबल व अन्य सिस्टर ने उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सिस्टर ने उनके समय के पाबंद होने और बच्चों का संरक्षण करने के लिए विशेष प्रशंसा की। उनके सम्मान में खेल करवाए गए। जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समय पर आने वाले रिक्शा चालकों को सम्मानित किया गया।रिक्शा चालक सुमित भैय्या ने प्रधानाचार्या सिस्टर मेबल का अपने विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि किसी भी संस्थान ने उनके सम्मान में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया । कार्यक्रम के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई। सभी रिक्शा चालक प्रसन्न और उत्साहित रहे।

0 टिप्पणियाँ