Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नही होने देगा-राजीव नामदेव

 व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नही होने देगा-राजीव नामदेव

नानौता ---जीएसटी विभाग की टीम द्वारा व्यापारियो के सर्वे करने को लेकर जैसे ही नगर में अफवाह फैली ,धड़ाधड़ बाज़ारो में बड़ी संख्या में व्यापारियो ने शटर डाउन कर दिए ,सूचना पर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने जब जीएसटी अधिकारियों का घेराव किया तो हकीकत सामने आई ,प्रशासनिक अधिकारी अलका पटेल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन के निर्देश पर केवल उन व्यापारियो के यहाँ जा रही थी जिनका रिटर्न विभाग में दाखिल नही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर में शाम 4 बजे तेजी के साथ अफवाह फैली कि जीएसटी विभाग की टीम नगर में व्यापारियो के यहाँ सर्वे की कार्यवाही कर रही है ,विभाग की प्रशासनिक अधिकारी सबसे पहले गंगोह रोड स्थित भारत ट्रेडर्स के यहाँ पहुंची ,फिर वरिष्ठ व्यापारी जगदीश चावला के यहाँ गयी ,इसके बाद चाहत हुसैन के यहाँ गंगोह रोड पर पहुँची ,इस कार्यवाही की सूचना जब व्यापार मण्डल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व अध्यक्ष दर्शन लाल को लगी तो वे दल बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी अलका पटेल को जगदीश चावला के यहाँ घेरकर बैठ गए ,इसी बीच व्यापारी नेता राजीव नामदेव ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से फोन पर बात कर नाराज़गी जताई तो उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियो की रिटर्न विभाग को पोर्टल पर दाखिल नही हुई है उन्हें केवल विभाग द्वारा सूचित किया जा रहा है व मालूम किया जा रहा है कि मोके पर फर्म कार्य भी कर रही है या नही ,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने भी सच्चाई मालूम होने पर विभाग को सहयोग किया व व्यापारियो से आग्रह किया कि अपनी रिटर्न समय पर दाखिल करे ,व्यापारी नेता राजीव नामदेव ने कहा कि संघटन किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नही होने देगा ,हकीकत मालूम पर व्यापारियो की साँसों में सांस आयी ब बाजार खोले गए

 ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बिल क्लिंटन स्कूल के छात्र छात्राओं ने 100% रिजल्ट के साथ लहराया कामयाबी का परचम।अपना व संस्था का नाम किया रोशन