हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसायटी की एचटीसी रसोई ऑन व्हील्स को एक वर्ष पूर्ण
सहारनपुर-हैंड्स टू केयर द्वारा सरबंसदानी दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की माता माता गुजर कौर जी व चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित एसटीसी रसोई ऑन व्हील्स की शुरुआत पिछले साल की थी जिसमे की आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से रोजाना सरकारी हॉस्पिटल बाजोरिया रोड से निरंतर श्याम 7:00 बजे से रोजाना लगभग 250 जरूरतमंद लोगो को खाना खिलाने का कार्य किया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष परम बत्रा जी ने कहा कि वह संस्था के सभी मेंबर्स जिन्होंने रोजाना रसोई पर आकर सेवा की उन सभी मेंबर्स को नसमस्तक करके प्रणाम करता हूं संस्था की और से विनय आहूजा जी , देवेंद्र सचदेवा जी , हरीश छाबरा जी को इसी सेवा के लिए सम्मान पत्र के साथ साथ शाल देकर सम्मानित किया गया । एचटीसी स्वार्थ सेल के अंतर्गत शुरू हुई एचटीसी रसोई ऑन व्हील्स के अध्यक्ष नमन सचदेवा जी ने बताया की वह और उनकी पूरी टीम मानवहित के कार्य करने के लिए तत्पर रही हैं और आगे भी इसी पथ पर अग्रसर रहेगी एचटीसी रसोई आम जनमानस को दाल ,सब्जी, चावल ,रोटी ,सलाद और गुड़ यानी भर पेट खाना खिलाने का कार्य करती रहेगी और जल्द ही इस सेवा को लगभग 350 लोगो तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । महासचिव कार्तिक खुराना जी ने बताया की यह रसोई ऑन व्हील्स की सेवा सहारनपुर वासियों के लिए जनहित में समर्पण कर लोगो को भर पेट खाना मात्र 10/ में उपलब्ध करवाया जा रहा है । साथ ही उन्होंने ने बताया की संस्था द्वारा उन सभी लोगो का भी सम्मान किया गया जिन्होंने लगभग पूरा साल रसोई पर सेवा करवाई क्योंकि हम सब तो सिर्फ एक मध्यम ही थे । जिसमे सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ जी , अमित फुटेला जी , संदीप शर्मा जी , दीपक जी, हीना जसवाल जी , युद्धवीर सिंह जी , विराग बेदी जी, पर्व अग्रवाल जी सभी लोगो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । कोषाध्यक्ष विजय दत्ता जी ने बताया की इस अवसर पर सबसे बड़ा सम्मान तो अनलोगो का बनता है जिन्होंने रसोई पर खाने को बनाया तो इसी श्रंखला में रसोई पर 8 रसोइए और रसोई ऑन व्हील्स के ड्राइवर को कैसरोल सेट भेट करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अमरीक सिंह बत्रा जी द्वारा संस्था को स्मृति चिन्ह भेंट करके हौसला बढ़ाया ।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह बत्रा , मोहिंदर पाल सिंह बत्रा , देवेंद्र सचदेवा , हरीश छाबरा , राजीव गाबा, अंकित अरोड़ा, रविंद्र कौर बत्रा, नमन सचदेवा ,सरोज सचदेवा, श्वेता बेदी ,अमरीक सिंह बत्रा, विक्की खुराना , अमन बब्बर , निशी जैन , अनिकेत मिगलानी , प्रिंस सचदेवा ,विक्की खुराना, प्रणबीर सिंह बत्रा, सजनीत सिंह , काजल खुराना, शिवांगी बब्बर, रिंपल बत्रा , सिमरन सचदेवा, सीमा शर्मा, तरुण लखानी , विशाल नारंग, मनीष खंडेलवाल, एचटीसी यूथ सेल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ