डॉक्टर कर्ण सिंह सैनी की होनहार युवा बेटी ने जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
ख्याति प्राप्त पैरालिसिस रोग विशेषज्ञ एवं करण नर्सिंग होम मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर कर्ण सिंह सैनी की होनहार युवा बेटी ने जूडो प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश व समाज का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
दिल्ली के रोहिणी में आयोजित नेपाल इंडो जूडो अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में होनहार बेटी विजयलक्ष्मी सैनी ने अपनी क्षमताओं का भरपूर लाभ लेते हुए प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप दूसरे प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए उसने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विजयलक्ष्मी सैनी की इस उपलब्धि पर परिवार जनों के अलावा शुभचिंतकों ने आशीर्वाद के साथ बधाई प्रेषित की है। ज्ञात हो होनहार बेटी जूडो के साथ-साथ देहरादून पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी से बीएससी एमएससी इंटिग्रेटेड फ़ूडन्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स की छात्रा है पढ़ाई में भी विजयलक्ष्मी अग्रणीय पोजीशन में रहती है।रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ