Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-तेज़ हवा के कारण टीन शेड और दीवार गिरने से एक ग्रामीण की लगभग डेढ़ लाख रुपये क़ीमत की भैंस दबकर मर गई।पीड़ित व ग्रामीणों ने तहसीलदार से मुआवज़ा दिलाए जाने की माँग की है।

थानाक्षेत्र के गाँव सम्भलहेड़ी निवासी अर्जुन पुत्र प्रेम ने तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसीलदार को एक पत्र सौंप कर बताया कि वह गरीब मजदूर व्यक्ति है और भैंस का दूध बेच कर परिवार का पालन पोषण करता है।16 मई को आयी आँधी के कारण वह टीन शेड और दीवार गिर गई जिसके नीचे उसकी लगभग डेढ़ लाख रुपये की क़ीमत की भैंस बंधी हुई थी।दीवार और टीन शेड के नीचे दबकर भैंस की मौक़े पर ही मौत हो गई।भैंस की मौत से उसके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।पीड़ित अर्जुन व ग्रामीणों ने मुआवज़ा दिलाए जाने की माँग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग