ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल फेयरवेल फिएस्टा 2025 का भव्य आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में पैरामेडिकल फेयरवेल फिएस्टा 2025 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एडिशनल प्रो चांसलर सैयद निज़ामुद्दीन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे, प्राचार्य एवं IQAC निदेशक पर प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिए। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी ने अपनी भावनात्मक काव्य रचना के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की समन्वयक सहायक प्राध्यापक आश्रिता दुबे रहीं। मंच का संचालन निकीता चौधरी और नाहिद नदीम ने किया, जबकि स्वागत भाषण अरिबा बुशरा ने प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, एकल गीत एवं नृत्य, नाटक और खेलकूद की गतिविधियाँ शामिल थीं, जिन्होंने आयोजन को जीवंतता प्रदान की। समारोह में "Mr. & Ms. Farewell Gem 2025" जैसे विशेष उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। मिस्टर फेयरवेल जेम 2025 का खिताब मोहम्मद अनस को मिला, जबकि मिस फेयरवेल जेम 2025 अलीना रही को घोषित किया गया।इसके अतिरिक्त रिंकू कुमार, रुखसार खान, दीपक कुमार, अनमत, सिदरा खान और मोहम्मद आसिफ को विभिन्न श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय शिक्षकों - राशदा रहमान, निगहत अख्तर, शशांक पाल, गुरदीप पंवार, हिमांशु, शेख अब्दुल वासे, हिमानी नोटियाल, अर्जुन पंवार एवं मोहम्मद हारिश का विशेष योगदान रहा।समारोह में डॉ. रेशमा ताहिर, अकादमिक इंचार्ज, उमेश कुमार, डीन फार्मेसी, और मोहम्मद जमीरुल इस्लाम, चीफ प्रॉक्टर भी उपस्थित रहे।अंत में सहायक प्राध्यापक आश्रिता दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं सामूहिक फोटोग्राफी सत्र के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ