दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें-एआरटीओ प्रवर्तन आर०पी० मिश्रा
सहारनपुर- सड़क सुरक्षा माह ट्रैफिक व परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को पढ़ाया गया ट्रैफिक नियमों का पाठ
आए दिन सड़क दुर्घटना का मामला सामने आता है जिसमें लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है, अगर लोग वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो मृत्यु दर में कमी आ सकती है, इसी सोच के साथ सड़क सुरक्षा माह-2023 के दृष्टिगत ट्रैफिक व परिवहन विभाग द्वारा रविवार को सड़कों पर खड़े होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को रोक कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया, एआरटीओ प्रवर्तन आर०पी० मिश्रा व टीआई सुधीर कुमार द्वारा टीम के साथ लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने की नसीहत दी गई, इसके साथ ही नगर के मुख्य चौराहो पर आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं पंपलेट भी वितरित की गयी।
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ