विद्युत विभाग की टीम ने चलाया सघन चैकिंग अभियान
सहारनपुर। विद्युत विभाग की टीम द्वारा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व वृद्धि व लाईन हानियों को कम करने के मद्देनजर महानगर के पुरानी चुंगी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन उपभोक्ता मीटर टैम्पर्ड कर व तीन उपभोक्ता सीधा केबल जोड़कर विद्युत करते पाए गए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता नगरीय संजीव कुमार व अधीक्षण अभियंता ए. के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार, अवर अभियंता ए. के. कन्नौजिया व जितेंद्र कुमार के अलावा मीटर खंड की टीम तथा संविदा स्टाफ द्वारा सघन चैकिंग अभियान के तहत सभी घरों के मीटर चैक किए गए तथा पुराने मीटरों को बदलने तथा मीटरों को घर से बाहर निकालने का काम भी किया गया। अभियान के दौरान तीन उपभोक्ता मीटर टैम्पर्ड करके तथा तीन उपभोक्ता सीधे केबल जोड़कर व चार उपभोक्ता टैरिफ चोरी में दोषी पाए गए। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। गौरतलब है कि पुरानी चुंगी क्षेत्र के अवर अभियंता ए. के. कन्नौजिया द्वारा विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ इस तरह के सघन चोरी अभियान चलाए जाते हैं तथा विद्युत चोरी पर खास नजर रखी जाती है। इसके अलावा अवर अभियंता कन्नौजिया उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण करते हैं।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ