तीन दिन से कई मौहल्लों की विद्युत आपूर्ति ठप।गर्मी से जनता परेशान।कर्मचारी बदल रहे तीसरा ट्रांसफार्मर।समाजसेवी व सभासद मौक़े पर
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-चिलचिलाती गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण कई मौहल्ले वासी अंधेरे और गर्मी से परेशान हैं।बीती रात ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से यह समस्या और गहरा गई है।
गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति में कट लगने शुरू हो गए हैं।गुरुवार रात लगभग एक -डेढ़ बजे चली तेज़ हवा के साथ ही क्षेत्र के महल फीडर के टाल चौक पर रखे ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई (सूत्रों के अनुसार) जिससे कई मौहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई।गुरुवार को दिन भर के कई कट के बाद चालू हुई आपूर्ति पुनः ठप हो गई।लोगों का शुक्रवार का पूरा दिन बिना बिजली आपूर्ति के बीता।जिन लोगों के घरों में इन्वर्टर बैटरे थे वो भी डाउन हो गए।जिनके घरों में नहीं हैं उनकी मुश्किल महसूस की जा सकती है।छोटे बच्चे बुजुर्ग और बीमार लोग गर्मी से बिलबिलाते देखे गए वहीं बिजली न होने से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई।बहुत से लोग पानी को लेकर भी परेशान दिखाई दिए।शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन वो भी रात को फुँक गया जिससे शनिवार को भी दिन भर लोग गर्मी में झुलसते रहे।शनिवार शाम दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है जिसे कर्मचारी बदल रहे हैं।चेयरपर्सन रेणु कुलदीप बालियान ने अपने प्रतिनिधि प्रदीप बालियान व नफ़ीस सैफ़ी,संदीप सैनी,आफ़ताब मलिक आदि सभासदों को मौक़े पर भेजा और समस्या का शीघ्र समाधान कराने में सहयोग कराया।विद्युत कर्मचारी तौफ़ीक़ उमर ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।लगभग 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ