Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की और से लोहड़ी मिलन कार्यक्रम

 सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की और से लोहड़ी मिलन कार्यक्रम

सहारनपुर-शहर  की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की और से लोहड़ी मिलन कार्यक्रम "सुन्दर-मुंदरीय"का आयोजन गत रात्रि अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मे किया गया जिसमे सर्वप्रथम समिति के प्रथम चैयरमेन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डा के के खन्ना जी की याद मे दो मिनट का मौन रखा 

समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला और महामंत्री राजीव फूटेला ने बताया कि अप्रेल माह मे पंजाबी एकता समिति का 10वाँ स्थापना दिवस मनाया जायेगा, उसी सन्दर्भ मे  दसवें स्थापना वर्ष मे जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कई जनहित कार्य किये जायेंगे जिनमे सबसे पहले कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से एक विशाल फ्री मेडिकल केम्प का आयोजन हकीकत नगर मे  किया जायेगा और जन स्वास्थ्य चेतना समिति के सहयोग से पंजाबी एकता समिति की और से एम्बुलेंस की शुरुआत भी इसी 10वें स्थापना वर्ष मे की जाएगी, वैसाखी पर पारिवारिक कार्यक्रम जट्टा आयी वैसाखी का आयोजन किया जायेगा एवं पूरे वर्ष पंजाबी समाज से जुड़े महापुरषो के दिवसो को सामूहिक रुप से मनाया जायेगा, गर्मी की छुटियो मे स्कूली बच्चो को पंजाबी लिखनी पढ़नी भी श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सहयोग से पंजाबी बाहुल्य क्षेत्रो मे बच्चो को मुफ्त सिखाई जाएगी कार्यक्रम मे सभी ने एक दूसरे को आने वाले लोहड़ी पर्व की बधाई दी सभी को परम्परागत मूंगफली,रेवड़ी, पापकोर्न वितरित किये गए एवं सभी लोहड़ी के परम्परागत गीत "सुन्दर मुंदरीये - ओये, तेरा कौन विचारा -ओये, दूल्हा भट्टी वाला -ओये " पर जम कर थिरके मीटिंग मे सर्वसम्मति से प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल गगनेजा को समिति का कोषाध्यक्ष नियुक़्त करके माल्यार्पण से स्वागत किया  इस मौके पर पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फुटेला,नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अनिल गगनेजा, मुख्य संयोजक विवेक चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा,गुरजीत मल्होत्रा, हितेश अनेजा,सलाहकार आर पी सिंह,डा दीपक ठक्कर,मंत्री अनिल धारीयाल,दीपक अरोड़ा, प्रदीप भंडारी,आदि उपस्थित रहे


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तेज़ हवा से दीवार और टीन शेड गिरने से एक ग्रामीण की डेढ़ लाख की क़ीमत की भैंस की मौत।पीड़ित व ग्रामीणों ने की मुआवज़ा दिए जाने की माँग