Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने मौहल्ला समितियों की महिलाओं व वालंटियर्स को किया सम्मानित

निगम ने मौहल्ला समितियों की महिलाओं व वालंटियर्स को किया सम्मानित

सहारनपुर- विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को मनाये जाने वाले ‘‘विज्ञान में लड़कियाँ और महिलाएं का अन्तराष्ट्रीय दिवस’’ को नगर निगम ने आज अनूठे ढंग से मनाया। निगम द्वारा वार्डो में मौहल्ला समितियों व विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहायक महिलाओं व सुपरवाइजरों के साथ यह दिवस मनाते हुए उन्हें सम्मानित किया और यह संकल्प लिया कि सब मिलकर अपने शहर को नंबर वन बनायेंगे।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम आज यह दिवस शहर के सभी वार्डो से आयी उन वालंटियर्स के साथ मना रहा है जो घरेलू कचरे को गीले और सूखे कूडे़ के रुप में अलग-अलग देने के लिए और घर पर ही वैज्ञानिक विधि से कम्पोस्ट बनाकर उसका निस्तारण करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तथा ‘10तक अभियान’ के तहत प्रथम चरण में शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन और जीरो वेस्ट  बनाने के लक्ष्य को लेकर सभी 70 वार्डो के दो-दो मौहल्लें लेकर 140 मौहल्लों का चयन किया गया है। इन सभी मौहल्लों की आईसीसीसी से निगरानी की जायेगी। इन मौहल्लों के बीच एक प्रतियोगिता भी करायी जायेगी और सबसे श्रेष्ठ 10 मौहल्लों को सम्मानित किया जायेगा। नगरायुक्त ने कहा कि यदि किसी भी मौहल्ले के लोग घर पर ही अपने किचन के कूड़े से कम्पोस्ट बनायेंगे तो पूरा मौहल्ला जीरो वेस्ट हो जायेगा। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां हर घर मंे कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहर से बड़ी संख्या में कूड़ा घर समाप्त किये गए है लेकिन पूरी तरह ये कूड़ाघर तभी समाप्त होंगे जब हम सब मिलकर सहारनपुर को नंबर वन लाने के संकल्प के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कूडे़ से सम्बंधित कोई समस्या यदि आती है तो निगम के 8477008058 पर शिकायत दर्ज करायी जा  सकती है। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से मौहल्ला समिति की सुमन शर्मा, चंदा नेगी, राधिका जैन, गुलशन खां, अनिता त्यागी, सरिता त्यागी, ऐंडलिब इरम, ऋतु, विमला पंवार, शबाना नाज़, साजिया के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग की वालंटियर हरमीत कौर, दीपा ठाकुर, गरिमा, प्रभुजीत कौर, पवित्रा शर्मा, आरती, मेघा, ज्योति, मनीषा तथा फोर्स की अलका, सीमा, आशा, गंगा, ज्योति, राधिका, प्रियंका, फरहाना व स्पेस सोसायटी की मंजू,महिमा, शगुफ्ता खां, राकेश कुमारी और वेस्ट कलेक्टर आनंद, मुकेश,संदीप, ओपिन व सागर तथा सफाई निरीक्षक ज्योति को नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारियों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद इकरा हसन के साथ दुर्व्यवहार पर सपा ने जताया रोष,