थाना कुतुबशेर प्रभारी ने कुष्ठ रोगियों के बीच पहुंचकर,साथ मनाई होली
सहारनपुर-सुख में मिले सौ,दुख में मिले न एक,साथ कष्ट में जो रहे,मित्र वही है नेक।इसलिए किसी भी गरीब का अपने हाथ से भला करो,मानव धर्म निभाओ,ईश्वर सब देख रहा है।जी हां हम बात कर रहे हैं,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की,जो अपने थाना स्टाफ के साथ पहुंचे कुष्ठ आश्रम खलासी लाईन,जहां पर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी मानवता वाला धर्म निभाते हुए,वहां मोजूद कुष्ठ रोगियों के साथ होली का यह पावन त्योहार मनाते हुए,सबसे पहले सभी को होली की बधाई दी
उसके बाद अपने थाना स्टाफ के सहयोग से कुष्ठ रोगियों को अपने हाथ से खाना वितरित किया।इस मोके पर उनके साथ सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार शर्मा भी रहे मोजूद आज के पावन दिन इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा,कि हम अपने घरों में तो हर रोज होली दिवाली मनाते हैं,एक बार किसी गरीब के साथ भी मनाकर देखो,मन को एक अलग ही शांति मिलेगी।आज दोपहर कुष्ठ आश्रम पहुंचे इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने जैसे ही कुष्ठ रोगियों को अपने हाथों से खाना वितरित किया,तो उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू छलक आये।बाद में यहां मोजूद कुष्ठ रोगियों ने अपने दोनो हाथ जोड़कर सतीश कुमार व उनके थाना स्टाफ का धन्यवाद अदा करते हुए कहा,कि ईश्वर आप सभी एवम आपके परिवार का भला करेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ