खेत में खड़े पेड़ो को किया क्षतिग्रस्त, पीड़ित ने दी तहरीर
नागल-थाना क्षेत्र के गांव खजूरवाला में अज्ञात लोगों द्वारा एक खेत में खड़े पॉपुलर के पेड़ो को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे किनारे स्थित महाड़ी के पास खजूरवाला निवासी साजिद अली के खेत है जिसमे उसने अभी कुछ दिन पहले ही पॉपुलर के पेड़ पौध लगाए है जिनको रात में किसी समय अज्ञात लोगों द्वारा सैकड़ो पेड़ो (पौधों) को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। वही बराबर में ही स्थित यूपी पुलिस में कार्यरत खजूरवाला निवासी सुलतान सिंह के खेत में भी दर्जनभर से अधिक पॉपुलर के पेड़ (पौधों) को नुकसान पहुंचा दिया गया है। खेत मालिक साजिद ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
एसडी गौतम
0 टिप्पणियाँ