कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जनपद के समस्त 168 उच्च प्राथमिक, 405 कंपोजिट एवम 9 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर के निर्देश के अनुपालन में सड़क सुरक्षा अभियान का वृहद जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां निबंध, नाटक, चित्रकला, नारे आदि के आयोजनों से छात्र छात्राओं तथा बच्चो के अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान में विभिन्न गतिविधियों में छात्र छात्राओं द्वारा यह संदेश जन जन तक पहुंचाया कि जान है तो जहान है। इसीलिए हमें दो पाहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगानी चाहिए। साथ ही सड़क पर हमेशा अपने बाएं दिशा में चले तथा सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का सदा पालन करना चाहिए तथा वाहन नशा कर कदापि नहीं चलाना चाहिए जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं से समय रहते बचा जा सके। सड़क सुरक्षा की उक्त गतिविधियों से जन समुदाय को जागरूक करते हुए बच्चो द्वारा यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन से ही हम देश के असंख्य व्यक्तियों की जान बचा सकते है।
0 टिप्पणियाँ