वार्ड 15 बसपा से पार्षद रहे चंद्रजीत सिंह ने इस बार वार्ड 55 से नामांकन किया
सहारनपुर -नगर निगम वार्ड 15 बसपा से पार्षद रहे चंद्रजीत सिंह ने इस बार वार्ड 55 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया
सहारनपुर तहसील में वार्ड 55 के नामांकन कक्ष मैं चंद्रजीत निक्कू सिंह ने वार्ड 55 के लिए नामांकन किया नामांकन के दौरान चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहा की पहले वार्ड नंबर 15 के लोगों की पार्षद बनकर सेवा की है इस बार वार्ड 55 से पार्षद बनने का मौका मिला तो वार्ड के लोगों की सेवा करूंगा क्योंकि जो काम करने वाला बंदा होता है वह वार्ड 15 से या वार्ड 55 से उसे तो काम करने से लोगों की सेवा करने से मतलब होता है इस वार्ड 55 के लिए काम करेंगे वार्ड 15 में जिस प्रकार विकास की गंगा बही थी इस बार वार्ड 55 में विकास कार्य बिना भेदभाव के कराए जाएंगेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ