स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चश्मे वितरित किए
नागल-क्षेत्र के गांव चंदेना कोली में राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जयराम व संगठन मंत्री सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सुधीर कुमार ने कहा है कि हम सब लोगो को स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ परिवार का निर्माण करता है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता है व स्वस्थ समाज ही राष्ट्र की तरक्की के लिए अहम भूमिका का निर्माण करता है। उन्होने कहा कि यदि हम लोग स्वस्थ रहेंगे तभी अपने देश व समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। संस्था के निदेशक डॉ० प्रवीण कुमार रेड्डी ने अंधमुक्त अभियान में कहा की कैंप में 53 लोगो को कैटरेक्ट की समस्या है, हमारी संस्था इन लोगो का उपचार नाम मात्र खर्च के साथ करने का कार्य करेगी। डॉ० संजय शाह ने कहा कि अपनी नियमित दिनचर्या को व्यवस्थित करके ही हम इन बीमारियों से बचाव कर सकते है। कैंप में छह सौ लोगो की जांच कर करीब दो सौ लोगो को चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान सतीश प्रधान, डॉ० संजय शाह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० नवीन अग्रोही, डॉ० भूगन सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० आभा अग्रोही, श्रद्धा शर्मा, चेतन शर्मा, बिरजू, सुनील, अनुज भोला, सोनेन्द्र मुखिया, विरेंद्र कुमार, अनुराग आर्य, जिलेसिंह, अनिल कुमार, जयदेव आर्य तमोर आर्य, सूर्यांश, मुकेश आर्य, हंस, योगेश कुमार व देवपाल आर्य समेत आदि उपस्थित रहे।रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ