Ticker

6/recent/ticker-posts

सेक्टर 40 से आनन्द भाटिया ने ठोकी ताल, भरा पर्चा

सेक्टर 40 से आनन्द भाटिया ने ठोकी ताल, भरा पर्चा

सहारनपुर-नगर निकाय चुनाव में सेक्टर 40 से भाजपा के नगर मंत्री आनन्द भाटिया ने नामांकन करते हुए क्षेत्र से पार्षद हेतु नामांकन किया है। भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी होने के कारण वह भी पार्षद के लिए टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा ने गुरुद्वारा रोड, सुभाष नगर आदि पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र में भी उपेक्षा किये जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है, जिसको लेकर क्षेत्र में नए समीकरण विकसित होते दिख रहे हैं।

 भाजपा में लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीष प्राप्त होने के कारण उनकी स्थिति को प्रारम्भ से ही मजबूत माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा बाहुल्य वाले ऊक्त क्षेत्र से पूर्व में भी भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी ने 304 वोटो से चुनाव में पराजय किया था और वर्तमान में भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एक ही समुदाय से होने के कारण आनन्द भाटिया  को मजबूत प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा है, जिन्हें पंजाबी समाज सहित लोकल एवम सिख समाज का भी समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है।आनन्द भाटिया के पार्षद हेतु  नामांकन से क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गयी हैं।आनन्द भाटिया की भूमिका पर गौर करें तो न केवल रक्तदान शिविर लगाना बल्कि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराना रही है, साथ ही  कोरोना काल मे  गरीबो को कच्चा राशन उपलब्ध कराने के अतिरिक्त पक्का भोजन उपलब्ध कराना भी रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के अवसर पर बहुत से क्षेत्रीय लोगो को सिलेंडर उपलब्ध कराने की भूमिका के कारण भी क्षेत्र में आनन्द भाटिया को प्रत्याशी बनने पर बेहद उत्साह बना हुआ है।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा