स्कूली शिक्षा के साथ संस्कार व व्यवहारिक ज्ञान जरूरी- प्रवेश कुमार
नागल-कस्बे के जीटी रोड स्थित तेजस इंटरनेशनल स्कूल में आवधिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नागल थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार, डॉ० अनुज चौधरी, ग्राम प्रधान पति राजकरण चौधरी, अलका चौधरी व शिप्रा कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने आवधिक परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि मेहनत के अलावा हमारे जीवन में कोई अन्य विकल्प इसलिए सभी को चाहिए कि अधिक से अधिक मेहनत करे और कामयाब होकर देशहित में अच्छा योगदान दे। इस अवसर पर प्ले क्लास में आदित्य चोपड़ा प्रथम, गुरमन द्वितीय तथा मायरा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्ले सीनियर में काव्या ने प्रथम तथा अविका सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी ग्रुप में रिषिका सैनी ने प्रथम तथा गुरजोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य वर्गो में पारितोषिक प्राप्त करने वालों में सिद्धार्थ सैनी, सनाया डाबर, मोहम्मद असद, तहूरा, प्रियांशी, अयांश अहलावत, एकांश सैनी, रिया राणा, जिया राणा, नव्या, आयत व अभिनव सैनी रहे। मुख्य अतिथि थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान शिक्षा भी जरूरी है और हमें किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी बेहद आवश्यक है।उन्होने कहा कि परीक्षा फल के बाद जब बच्चों को पुरस्कार दिया जाता है तो उनके उत्साह में और वृद्धि हो जाती है जिससे उनका प्रदर्शन और भी अच्छा होता जाता है।इस अवसर पर डॉ० अनुज चौधरी ने कहा की नागल कस्बे को प्रथम प्ले स्कूल देकर यहां के मैनेजमेंट ने इतिहास रचा है उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यहां से निकलने वाले बच्चे बड़े होकर भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनेंगे। तेजस इंटरनेशनल के तत्पश्चात तेजस इंटरनेशनल की महिला मैनेजिंग कमेटी के द्वारा नागल थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार तथा एसएसआई ओमेंद्र मलिक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्योति सचदेवा, साक्षी, किरण कश्यप, मीनाक्षी अरोड़ा, आरजू, निशा, मोनिका, प्रियंका, कश्यप, निषाद, वेदिका, ज्योति अरोड़ा, रूपाली राणा, आदित्य, चित्रांश, प्रियांश, आहद, एकम दीप व यशिका मलिक समेत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ