Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में "सामाजिक समरसता" विषय पर संगोष्ठी

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में "सामाजिक समरसता" विषय पर संगोष्ठी

सहारनपुर- विश्व हिंदू परिषद विभाग सहारनपुर द्वारा स्व.सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर  की 132वी जयंती के उपलक्ष में "सामाजिक समरसता" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई ।संगोष्ठी का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भगवान प्रभु श्री राम एवं मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर तथा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक जी ने कहा कि डॉक्टर आंबेड़कर जी द्वारा दिए गए आदर्श,सिद्धांत एवं शिक्षाओं पर चलकर सामाजिक समरस समाज का निर्माण करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है । 21वी सदी में आज का समाज बाबा साहेब के बारे में बहुत कुछ जानता है और बहुत कुछ जानने की इच्छा रखता है। भारत का संविधान ही उनका सबसे महत्व पूर्ण शास्त्र एवं स्मृति हे ।वैसे तो डॉक्टर साहब को संविधान निर्माता एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े संघर्षों के लिए जाना जाता है परंतु उन्होंने राष्ट्र एवं समाज को मजबूत करने वाले हर विषय में अपनी भूमिका अदा की है कश्मीर में धारा 370 का विरोध करना उनकी महान राष्ट्रवादी सोच को प्रदर्शित करता है, उन्होंने समान नागरिक संहिता के लिए पूर्ण रूप से मांग की थी उनका कहना था कि पता नहीं क्यों नेहरू जी समाज के लिए समान नागरिक संहिता का विरोध करते हैं। उत्तराखंड विश्व का आध्यात्मिक गुरु है उत्तराखंड पहला राज्य होगा जो समान नागरिक सहित लागू करेगा।मुख्य अतिथि डॉ अजय सिंह,विशिष्ट अतिथि जय राम गौतम तथा अरविंद शर्मा ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया।कार्यक्रम अध्यक्षता विजय पाल तथा संचालन विभाग अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ ने किया।अन्य वक्ता नक्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख वीरेंद्र जी,सुरेंद्र शर्मा, के एल अरोड़ा,अन्य विशिष्ट उपस्थिति क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी,प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रांत सह मंत्री राजकुमार डूंगर,विभाग तथा,सुरेंद्र अग्रवाल,आचार्य कमल किशोर,रमेश चंद शर्मा,रविंद्र तोमर,विकास त्यागी,कपिल मोहड़ा,मोंकित पुंडीर, हरीश कौशिक सुनील मित्तल,अनुज शर्मा,नवाब सिंह,मनीष, दिग्विजय सिंह,अमित, कमलेश अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल, रविंद्र लांबा, अंकुर चौहान ,शिव सिंह नेगी,अभिषेक पंडित ,आलोक बॉबी, देवेंद्र कुमार,सागर भारद्वाज,शानू,मधुर गर्ग,सुषमा रामपाल,सुमन वाला,प्राची चावला आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान





                   




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत