समस्त भारतवासी बाबासाहब के ऋणी- इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार
नागल-क्षेत्र में दूसरे दिन भी बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव की धूम मची रही। गांव खजूरवाला में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर युवा समिति के तत्वाधान 132 वा जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहब के चरणो में पुष्प अर्पित कर बुद्ध वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी यूपी संयोजक इमरान मसूद तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी तथा मुख्य वक्ता इंजी० डीपी सिंह रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी से बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हो पर चलकर समाजहित में नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत प्रद्युमन दास जी महाराज ने की।इस दौरान सपा नेता गुलजार सलमानी, दलसिंह प्रधान, बुल्ला शाह, राजू पहलवान, राहुल राज गौतम, भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु बोधि, डॉ० ब्रह्मपाल बौद्धाचार्य, डॉ० अजय बौद्ध, डॉ० सूरजपाल, बिरमपाल प्रधान, अमित पिंजौरा, मुनेश नायडू, राजकुमार बौद्ध, किरणपाल, हर्ष नायडू, लिल्लू कुमार, राकेश पहलवान, मनोहरलाल, डॉ० अंकित कुमार, नत्थलू प्रधान, ललित शर्मा, राजेश कुमार, रोहित, सोनू कुमार, सुमित प्रधान, भागमल, बालेश, मोहन, रंजीत सिंह, कालूराम, संजय, सोनिया देवी, प्रधानाध्यापक शिमला बौद्ध समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।
गांव जोला डिंडोली में एक शाम बाबासाहब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तथागत गौतम बुद्ध, संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने कहा कि संपूर्ण भारतवासी बाबासाहब का ऋणी है तथा करोड़ो लोगो के जीवन में उजाला करने वाले को ही बाबासाहब कहते है। उन्होंने सभी से अपने बच्चो को शिक्षित बनाने की अपील की। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने आगामी भविष्य के सतर्क करते हुए सभी से भारतीय संविधान का अध्ययन करने की बात करते हुए कहा कि मानव के अंदर कोई जाति नहीं होती है उन्होंने सभी से जाति पाती से ऊपर उठकर समाजहित में योगदान भविष्य उज्ज्वल करने की बात कहते हुए सभी से अपने हक अधिकारो के प्रति जागरूक होकर भारतीय संविधान पर अमल करने की बात कही तथा सभी से नशे जैसी बुरी आदतों से दूर होने की अपील की।कार्यक्रम में बीएमपी प्रदेश सचिव नीरज धीमान ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी के मिलने से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रणेश कुमार ने जाति तोड़कर समाज जोड़ने की बात कही। अध्यक्षता जयपाल महाशय व संचालन अनिल कुमार ने किया। इस दौरान उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, संदीप बौद्ध, संदीप गौतम, राजकुमार बौद्ध, सुलेख गौतम,साधुराम बौद्ध, अतर सिंह, जोनी, राजपाल सिंह, अंकुर मैनवाल समेत आदि ग्रामवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उधर गांव बसेड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान सतीश त्यागी द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान मोहित प्रधान, सुभाष प्रधान, इश्कलाल प्रधान, मंजीत सिंह, धर्मवीर, देशराज, सचिन कुमार, आशु, पंकज समेत आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। साथ ही इशाकपुर, मीरपुर मोहनपुर व पंडोली आदि गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार लगातार निगाह बनाए रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम



0 टिप्पणियाँ