भाजपा ने संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल को बनाया प्रत्याशी
बेहट-सहारनपुर-भारतीय जनता पार्टी से किसी मुस्लिम को प्रत्याशी बनाए जाने के अनुमान और चर्चाएं पूरी तरह गलत साबित हुई। भाजपा ने बॉबी कर्णवाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिससे टिकट पाने की जुगत में लगे दावेदारों को झटका लगा है।
आपको बता दे कि भाजपा से बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लडने के लिए संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी व अवनीश अग्रवाल तैयारी में जुटे थे। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में किसी मुस्लिम को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाओं के बीच कई बार सभासद रहे मिर्जा फजलुर्रहमान भी चेयरमैन पद का टिकट के प्रबल दावेदार थे।बताया जाता है कि पैनल में भी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी व अवनीश अग्रवाल और मिर्जा फजलुर्रहमान के नाम भेजे गए थे। लेकिन इसी बीच पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन ने सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। जिससे कस्बे की सियासत का नज़ारा लगभग बदला बदला सा नजर आने लगा था। लेकिन रविवार को जैसे ही भाजपा की लिस्ट जारी हुई तो उसमे संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल को प्रत्याशी बनाया गया। जिससे चुनाव की तैयारियों में जुटे अन्य प्रत्याशियों को झटका लगा। अब देखना ये होगा कि टिकट के प्रति आश्वस्त होकर भाजपा ज्वाइन करने वाले चार बार के चेयरमैन रहे शाह महमूद का अगला कदम क्या होगा। क्या वो भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे या फिर कोई और रणनीति बनाएंगे।रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ