शिफाऊल मलिक को बसपा ने बनाया बेहट से प्रत्याशी
बेहट -सहारनपुर-नगर पंचायत बेहट अध्यक्ष पद के लिए बहुजन समाज पार्टी में चल रहे घमासान पर विराम लग गया। पार्टी की ओर से युवा चेहरे शिफाऊल मलिक को प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे अन्य दावेदारों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। अब देखना ये होगा कि टिकट ना मिल पाने पर बसपा के दावेदार अब ईमानदारी से पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेंगे या फिर बगावती तेवर दिखाएंगे।
आपको बता से कि बसपा में बेहट नगर पंचायत से चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पिछले कई महीनों से उठापटक चल रही थी। पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद (मरहूम) के बेटे रईस मलिक, मिर्जा अतीक, इकराम गाड़ा और शिफाऊल मलिक बसपा से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए थे। लेकिन रविवार को स्थिति पूरी तरह साफ हो गई। बहुजन समाज पार्टी के बेहट विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शिफाऊल मलिक को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। शिफाऊल मलिक के प्रत्याशी बनाए जाने से जहां उनके समर्थकों में खुशी की लहर है वही दावेदारों के चेहरे पर सिकन दिखाई दी। अब देखने वाली बात ये होगी की अब तक खुद को बसपा का समर्पित कार्यकर्ता बताने वाले दावेदार टिकट कटने के बाद पार्टी हित में काम करेंगे या फिर अपने मफाद को खातिर बगावती तेवर दिखाते हुए किसी अन्य दल या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर बसपा के खिलाफ काम करेंगे।रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ