शिक्षा और भाईचारे की अलख जला कर चले गये मौलाना राबे हसनी नदवी-साबिर अली ख़ान
सहारनपुर - उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर ने मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े और प्रभावशाली संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष 94 वर्षीय बुजुर्ग आलिम ए दीन मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी की सोमवार को निधन होने पर अम्बाला रोड़ स्तिथ एक सभागार में शोक सभा कर उनको ख़िराजे अक़ीदत पेश की
साबिर अली ख़ान संरक्षक व दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर ने मौलाना राबे हसनी नदवी को ख़िराजे अक़ीदत पेश करते हुए साबिर अली ख़ान ने कहा कि मौलाना राबे धार्मिक और शैक्षिक मामलों में अपनी बेबाकी के लिये भी जाने जाते थे। मौलाना राबे लोगो के दिलो में शिक्षा और भाईचारे की अलख जला कर चले गये। मौलाना के निधन से मुस्लिम दुनिया काे अपूर्णीय क्षति हुई है। मौलाना राबे जैसी शख्सियत, बड़ी मुश्किल से पैदा हाेते हैं। उनकी सेवाओं के लिये उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मौलाना राबे हसनी नदवी एक महान विद्वान ही नहीं, बल्कि समाज के एक ऐसे रहनुमा थे जिन्होंने अपनी उदारता और मैत्री भाव से सबका दिल जीत लिया सभी धर्मों के लोगों के साथ उनका स्नेहपूर्वक व्यवहार याद दिलाता रहेगा। इस दौरान सज्जाद हुसैन एडवोकेट,सूफी ज़हीर अख़्तर, सलीम कौसर,ख्वाजा सलमान नासरी,नवेद उल हक सिद्दीकी, जुनैद सज्जाद,मौ०कलीम अंसारी,डॉ आबिद हसन वफ़ा,राफे सिद्दीकी, रय्यान सिद्दीकी आदि ने मौलाना राबे हसनी नदवी को ख़िराजे अक़ीदत पेश कर दुआएं मग़फ़िरत की।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ