भाजपा मुद्दों से भटका कर जनता को गुमराह कर रही-विधायक आशु मलिक
सहारनपुर -सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के बल निकाय चुनाव हम सफलता हासिल करने जा रहे है और जनता को भ्रमित करने वाले दलों को सबक सिखाना काम कर रहे हैं।
विधायक आशु मलिक नदीम कालोनी, खान आलमपुरा, तेलियो वाला चौक, पिंजौरा जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी विचारधारा टेबल पर हमें जनसमर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और विकास के मुद्दों मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं आज भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिसके बल पर हम लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं जिसको लेकर विपक्षी दलों में खलबली मची है। आशु मलिक ने कहा भाजपा मुद्दों से भटका कर जनता को गुमराह कर रही है तो वहीं बसपा ही भाजपा की सहयोगी पार्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं जनता को भली-भांति समझना होगा और स्वार्थ की राजनीति करने वाले इन दलों को सबक सिखाना होगा।इस दौरान पूर्व विधायक संजय गर्ग मनोज चौधरी जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद विधायक उमर अली खान पूर्व मंत्री सरफराज खान एमएलसी शाहनवाज खान प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली मजाहिर हसन मुखिया पूर्व विधायक मसूद अख्तर मजाहिर हसन राणा ने कहा कि नगर विकास के लिए मेयर पद के उम्मीदवार नूर हसन मलिक को अपना समर्थन देने का काम करें।मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिकमंडी समिति रोड इस्थित पार्टी चुनावी कार्यालय से बाइक रोड शो कर विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।मांगेराम कश्यप फैयाज मलिक महानगर अध्यक्ष आजम शाह उस्मान मुखिया पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी परवीन बंधु खेड़ी मंसूर अंसारी डॉक्टर शादाब अंसारी हसीन कुरेशी महफूज अंसारी सिद्धार्थ यादव परीक्षित वर्मा इंजीनियर बृजेश शर्मा हाजी दिलशाद लाडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ