Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व सांसद राघव लखनलाल शर्मा ने संभाली डा अजय सिह के चुनाव की बागडोर

विधायक राजीव गुम्बर व पूर्व सांसद राघव लखनलाल शर्मा ने संभाली डा अजय सिह के चुनाव की बागडोर

सहारनपुर-निकाय चुनावों की तारीख नजदीक आते ही चुनावों की सरगर्मियां बढने लगी है  महानगर के सभी क्षेत्रों में चुनावी हलचलें देर रातो तक देखी जा रही ।

भाजपा बसपा सपा कांगेस व आप सहित सभी मुख्य विपक्षी दलो ने उम्मीदवारों के साथ जनसम्पर्क तेज कर घर घर वोटों के दस्तक दे दी है भाजपा के महापौर उम्मीदवार डा अजय सिंह तो पर्चा भरने के साथ प्रचार मे जुट गये थे! भाजपा प्रत्याशी डा अजय सिंह चुनावो मे प्रचार के लिहाज से बढत बनाये हुए हैं उनके पक्ष मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ विगत सोमवार एक बडी जन सभा कर चुके है ।वही बात करे सपा बसपा और कांग्रेस आदि दलो की तो फिलहाल निकट भविष्य में किसी भी राष्ट्रीय स्तर के नेता के आने की कोई संभावना नजर नही आ रही  है जबकि प्रथम चरण के चुनाव के प्रचार के महज कुछ दिन ही शेष रह गये हैऐसे स्थानीय क्षत्रपो चुनावों की कमान संभालते नजर आ रहे हैबात करे समाजवादी पार्टी की तो देहात विधायक आशु मलिक अपने अनुज भाई के लिए पूर्व विधायक संजय गर्ग और मसूद अख्तर मैदान डटे हुए हैदूसरी तरफ बसपा की कमान काजी परिवार के सिरमौर इमरान मसूद ने अपने हाथो मे ले रखी है उनके साथ पूर्व मंत्री शायान मसूद  काजी फरहान बबलू जैदी आदि नेता वोटों के लिए जनसम्पर्क कर रहे है   वही सतारूढ भाजपा की बात करे तो यहा नगर विधायक राजीव गुम्बर ,पूर्व सांसद  राघव लखनलाल शर्मा दिन रात एक  किये हुए है जहा नगर  विधायक राजीव गुम्बर के प्रयासों से लगभग सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाजपा उम्मीदवार को  अपना समर्थन दे दिया ।बताते चले कि माहे रमजान और ईद के चलते मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो प्रचार मे सुस्ती देखी गयी थी। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी अभी प्रचार मे बढ़त  बनाये हुए हैं दूसरी तरफ आम मतदाताओं की चुप्पी चुनावों को ओर रोचक बना रही है ।आने वाले दिनो मे मुकाबले के और दिलचस्प होने की पूरी  संभावना है।

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के साजिश के बाद बनी मोदी सरकार अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है- संदीप सिंह राणा