व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बैठक का आयोजन कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। साथ ही कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए संगठन का परिचय कराया गया।
हाईवे स्थित डाक बंगले पर हुई बैठक में संगठन के नगराध्यक्ष विवेक तायल ने कहा कि व्यापारी समाज देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़ है साथ ही प्रशासनिक कार्यों में भी बढ़चढ़ सहयोग करता है। महामंत्री राजेश सिंघल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह व्यापारी के साथ शोषणात्मक कार्रवाई न करे। उन्होंने व्यापारियों से भी प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, संरक्षक संदीप शर्मा, मनोज सिंघल एड., वंशराज सिंघल व फिरोज गौड़ ने भी विचार रखें। ठा. सुरेंद्र पाल सिंह, पंजाबी समाज के अध्यक्ष सतीश गिरधर, अय्यूब बेग, अजय गर्ग, मोहित अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, सौरभ बंसल, अमित गर्ग, पुष्कर वर्मा, रिजवान अंसारी, लक्की वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ