देवबंद में चलती कार बनी आग का गोला, अफरा तफरी मची
सीएनजी लीक होने से लगी आग, सभी लोग सुरक्षित बचे
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - स्टेट हाइवे 59 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी और कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अग्रिशमन दल ने आग पर काबू पाया।
जनपद मुजफ्फरनगर के गंगा रामपुर निवासी उत्कर्ष गोयल मंगलवार शाम अपने दो साथियों के साथ देवबंद में रहमत गार्डन में हो रहे विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात करीब 11 बजे जब वह वापस लौट रहे थे। इस दौरान स्टेट हाइवे पर आबादी क्षेत्र में बने फ्लाईओवर के पिलर नंबर 60 के समीप पहुंचने पर अचानक कार में आग गई। इससे कार में बैठे तीनों लोगों ने शोर मचा दिया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंच कार में सवार तीनों लोगों को कार से निकाला। इसके बाद कार धूं धूं कर जलने लगी और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मंगलौर रोड पुलिस चौकी इंचार्ज अजब सिंह का कहना है कि पूछताछ के बाद पता चला है कि कार में सीएनजी किट लगी हुई है। उसमें लीकेज के चलते ही आग लगी है।
0 टिप्पणियाँ