पुलिस ने किया मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, साथी फरार
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर अहमद को गिरफ्तार किया है। जिसके पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुर कायस्थ में ईंट भट्टे के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाए पुलिस पर फायर कर दिया और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों की बाइक कुछ दूरी पर बने चकरोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने फिर से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अहमद है, जो कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध चोरी व आम्र्स एक्ट समेत करीब 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा और दो कारतूस व एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ