Ticker

6/recent/ticker-posts

मिर्जापुर में हुआ निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

मिर्जापुर में हुआ निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

मिर्जापुर-डॉ श्रॉफ चेरिटेबल आई हॉस्पिटल मनानी की ओर से मिर्जापुर कस्बे में शाहपुर गाडा तिराहे पर स्थित दून हैल्थ केयर सेंटर पर नि:शुल्क आँखों की जांच करने के लिए कैम्प का आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सको की ओर से करीब 80 रोगियों की नि:शुल्क जाँच की गई है।

मिर्जापुर कस्बे के शाहपुर गाडा तिराहे पर स्थित दून हैल्थ केयर सेंटर पर डॉ श्रॉफ चेरिटेबल आई हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क आँखों की जाँच के लिए कैम्प आयोजित कर चिकित्सको की ओर से आँखों की गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की आँखों की नि:शुल्क गहनता से जांच करने के बाद उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। जबकि कुछ रोगियों को डॉ श्रॉफ चेरिटेबल आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों की ओर से ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। इस दौरान कैम्प संचालक डॉ अब्दुल्ला मलिक ने कहा कि आँखे हमारे शरीर का अनमोल व नाजुक अंग है। जिनकी देखभाल व उन्हें संभालने के साथ साथ ही हमे उनकी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने आँखों से जुड़े रोगों व उनके उपचार के बारे में विशेष रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पुतली रोग अंधेपन का कारण बनता है लेकिन इसका इलाज सम्भव है। जिसके बाद मनुष्य फिर से इस रंगों भरी दुनिया को देख सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आंखे दान करने की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थिति को बताया तथा कहा कि आंखों को दान करने का संकल्प जीवित रहते लिया जाता है। लेकिन दान का संकल्प लेने वाले आंखे उसके मरने के कुछ घण्टों के भीतर ही ली जाती है। तथा किसी जरूरतमंद को लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि हर साल पुतली रोग से पीड़ित एंव अंधेपन का शिकार 20 हजार नए केस जुड़ जाते हैं। जबकि 1.20 लाख लोग इसी रोग से पीड़ित होने के कारण दान में मिलने वाली पुतली का इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे भी दोबारा दुनिया के रंग अपनी आँखों से देख सके।।

रिपोर्ट-शेख़ मौ नादिर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा