Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इकराम ने कस्बे के वार्डो मे किया तूफानी दौरा

 निर्दलीय प्रत्याशी  मोहम्मद इकराम ने कस्बे के वार्डो मे किया तूफानी दौरा

बेहट -सहारनपुर- बेहट नगर पंचायत से चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मौहम्मद इकराम ने कस्बे के मौहल्ला गाड़ान, महाजनान, कस्साबान, शहरी दरवाज़ा सहित विभिन्न मौहल्लो में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मौहम्मद इकराम ने कहा कि यदि कस्बे की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे चेयरमैन बनकर बिना किसी भेदभाव के कस्बे का विकास कराकर चमन बनाने का काम करेंगे। व सभी को साथ लेकर चलेंगे इस दौरान उनके साथ डॉक्टर अहताशाम उर्फ़ सोंनू  फैजान गाड़ा, शेख़ शाहनवाज़ सिद्दीकी, फैसल मलिक, पूर्व सभासद मौहम्मद शहजाद, हारून, गुलजार आदि उनके साथ रहे।

रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सिविक सेंस की देश को ऊँचाईयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका - अटल कुमार राय