भाकियू ने मांगों को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राष्ट्रीय आहवान पर भारतीय किसान यूनिट टिकट द्वारा सैकड़ो किसानों ने आज मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे करती है और जब जीत जाती है तो अपने वादों को धरातल पर पूरा नहीं करती। किसानों से भी सरकार ने चुनाव के दौरान पांच साल पहले वादा किसानों को लेकर किये थे। किसानों को गन्ना भुगतान सरकार ने 14 दिनों के अंदर ब्याज सहित देने का वादा किया था पर ऐसा नहीं हो रहा है। सहारनपुर में बजाज शुगर मिल और अन्य शुगर मिलों पर किसानों का गन्ने का करोड़ों रुपए भुगतान बकाया है। कई बार किसान गन्ना भुगतान को लेकर मांग पत्र भी दें चुके है और गन्ना भुगतान मिलो से दिलवाने की मांग जिला अधिकारी से और सरकार से कर चुके हैं पर किसानों का गन्ना भुगतान पिछले सत्र का जो अभी तक भुगतान नहीं हुआ है उसको लेकर किसान अब आक्रोषित हो गए हैं। उन्होंने सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि हम तो कई बार जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुके हैं कि उनका गन्ना मूल्य दिलवाया जाए पर जिला प्रशासन हमारे मांग पत्र को लेकर रख लेता है हमें तो यह भी नहीं पता है कि वह हमारे ज्ञापन को आगे पहुंचाया भी जाता है या नहीं? किसान नेता अरुण राणा ने बताया कि जो भी इन्होंने चुनाव के दौरान वादे किए थे एमएसपी को लेकर जो किसान शहीद हुए थे आधे किसान परिवारो को पैसे मिले हैं और आधे किसान परिवारों को नहीं मिले हैं, किसानों को अब अपनी मांगों को लेकर कड़े रख अपनायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को लूटवाने का काम भी प्रशासन कर रहा है जो हमारी बात को ऊपर तक नहीं पहुंचाता बजाज शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए गन्ना भुगतान पिछले सत्र का बकाया है 14 दिनों में गन्ना भुगतान देने का वादा किया था किसानों ने कहा कि 2027 के चुनाव में इस सरकार को भी दिखाया जाएगा और प्रशासन टकराएगा तो उसे उसकी भाषा में ही जवाब देना किसान जानता है। ज्ञापन देने वालों में नरेश स्वामी जिला अध्य्क्ष, किसान नेता विनय चौधरी, अरुण राणा किसान नेता, रेखा बालियान किसान, रघुवीर सिंह, अशोक चौधरी, धर्म वीर गुजर, सीता राम राणा, संजय चौधरी, श्याम सिंह, अमित मुखिया, पोटन, मुकेश तोमर, सुरेश प्रमुख, ललित, उमेश त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ