Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में आज संविधान दिवस बड़े गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ग्लोकल लॉ स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन मिस शहनाज ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ग्लोकल लॉ स्कूल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद वाजिद खान ने संविधान की मूल भावना, नागरिक कर्तव्यों और भारतीय लोकतंत्र की विशेषताओं पर अत्यंत प्रभावशाली व प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय समाज की विविधता, समावेशिता और न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाहिद ने सधे और प्रभावपूर्ण अंदाज़ में किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित और संवादी बनाए रखा। इस अवसर पर छात्रा अलीना राशिद ,आयशा कुरैशी और फ़ायजा राव ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए।
संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों और अध्यापकों को छात्र कल्याण अधिष्ठाता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शोभा त्रिपाठी द्वारा ‘संविधान की शपथ’ दिलाई गई, जिसमें सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने और उसके मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में  सभी अतिथियों को कार्यक्रम अधिकारी एवं कुलानुशासक श्री जमीरुल इस्लाम ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर अध्यापकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।ग्लोकल विश्वविद्यालय परिवार ने संविधान दिवस को सामाजिक जागरूकता, नागरिक दायित्व और राष्ट्रनिर्माण की भावना के साथ मनाया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सामाजिक प्रतिबद्धताओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ लॉ देवबंद में संविधान दिवस का किया गया आयोजन