Ticker

6/recent/ticker-posts

यूथ पुरूष एवं महिला राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयन ट्रायल 11 मई को

यूथ पुरूष एवं महिला राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयन ट्रायल 11 मई को

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- यूथ पुरूष एवं महिला राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 14 से 18 मई, 2023 तक डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज यूथ पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2023-24 जो 13 से 18 जून 2023 तक गंगटोक (सिक्किम) व यूथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2023-24 जो 24 से 30 जून 2023 तक भोपाल में आयोजित की जायेगी में प्रतिभाग करेंगे। 

क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर-प्रदेश राज्य की टीम भी प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल 11 मई 2023 को प्रातः 10ः00 बजे अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में कराया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनसीसी दिवस पर सहारनपुर में रक्तदान कैंप आयोजित