Ticker

6/recent/ticker-posts

एनसीसी दिवस पर सहारनपुर में रक्तदान कैंप आयोजित

 एनसीसी दिवस पर सहारनपुर में रक्तदान कैंप आयोजित

कर्नल तनय कोठियाल ने कैडेटों को समाज सेवा को किया प्रेरित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अधीनस्थ मेरठ ग्रुप की 83 उ०प्र० वाहिनी एनसीसी सहारनपुर द्वारा कमान अधिकारी कर्नल एन एस मान, सेना मेडल के दिशा-निर्देशन में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर  तक एनसीसी दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले की तीनों एनसीसी वाहिनियों के कैडेट एवं स्टाफ ने सेठ बलदेव दास बाजोरिया अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल तनय कोठियाल ने कैडेटों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया उन्होंने सभी कैडेटों व स्टाफ को प्रतिदिन किसी न किसी सेवा कार्य में सहभागिता करने की शपथ दिलाई।कर्नल कोठियाल ने बताया कि 26 नवम्बर को भारतीय संविधान दिवस पर संवाद एवं रैली के माध्यम से सर्वसाधारण को जागरूक किया जाएगा। 27 नवम्बर को कैडेट आसपास के नाले-नदियों की सफाई अभियान चलाएँगे तथा पर्यावरण संरक्षण पर भाषण का आयोजन करेंगे। 30 नवम्बर को साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव विषय पर विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जाएँगे। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर सरदूल सिंह, सूबेदार यू०बी० आले, बी०एच०एम० नरेन्द्र कुमार, हवलदार नरेश कुमार, हवलदार जसवीर सिंह, हवलदार किशन सिघाली, हवलदार गोविन्दा थापा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच जारी रहा रोमांचक खेल