श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहादत दिवस पर गुरमत समागम आयोजित
गुरु साहिब के जीवन और शहादत की अमर गाथा से जत्थेदारों ने संगत को किया प्रेरित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सिक्खों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आज पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरमत समागम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत ने श्रद्धा और भावनाओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। समागम में विशेष तौर पर भाई जोधबीर सिंह (लुधियाणा वाले), भाई सिमरप्रीत सिंह (हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब, अमृतसर), भाई नरिन्दरपाल सिंह (हजूरी रागी जत्था, श्री गुरु सिंह सभा) एवं भाई अमरपाल सिंह (हजूरी कथावाचक) ने कीर्तन, सिमरन तथा गुरु साहिब के जीवन और शहादत की अमर गाथा द्वारा संगत को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर सतविंदर सिंह माकन ने कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा हेतु गुरु साहिब द्वारा दी गई बलिदानी मिसाल संसार में अद्वितीय है, हमें उनके उपदेशों पर चलकर समाज और देश को मजबूत बनाना चाहिए। समागम में नैत्र चिकित्सा शिविर एवं एच.टी.सी. वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्कूल की ओर से गुरमत प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गंुबर, मेयर डा.अजय सिंह समेत राजनेताओं व प्रषासनिक अधिकारियो ने मत्था टेक गुरू का आर्षीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंध समिति के प्रधान सुजसबीर सिंह, प्रभजोत सिंह, परमिन्द्र सिंह कोहली, अमनप्रीत सिंह, छवप्रीत सिंह, तथा प्रधानाचार्य इंदरपाल सिंह, स्टाफ एवं अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन गुरु का लंगर वितरित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमजीत सिंह चढ़ा ने किया
0 टिप्पणियाँ