नकुड पुलिस ने मात्र 15 घंटे में समय सिंह हत्याकांड का किया खुलासा
रिपोर्ट- नदीम निजामी
नकुड -थाना नकुड पुलिस ने मात्र 15 घंटे में समय सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को किया गिरफ्तार कोतवाली क्षेत्र के गांव रनियाला दयालपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही रोशन पुत्र मामचंद ने श्याम सिंह उर्फ समय सिंह पुत्र सक्कड की बसौली को सर में मारकर हत्या की है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपित रोशन ने बताया कि मृतक श्याम सिंह उर्फ समय सिंह पर मेरे 18 हजार रुपये उधार थे कई बार मैंने उससे पैसे मांगे तो मेरे साथ लड़ने पर उतारू हो गया। कल मंगलवार को मैं उसके घर पर अपने पैसे मांगने गया तो वह घर पर अकेला था उसका परिवार कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था मैंने उससे अपने पैसे मांगे तो श्याम सिंह उर्फ समय सिंह मेरी साथ बदतमीजी बदतमीजी शुरु कर दी गुस्से में आकर मैंने उसके सर पर बसौली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद में अपने घर वापस आ गया। पुलिस ने आरोपित रोशन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।

0 टिप्पणियाँ