Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंता संग्राम के शहीदों को याद किया

शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंता संग्राम के शहीदों को याद किया 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर आज 10 मई 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ पर शहर के गणमान्य नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने पुष्पांजलि देकर शहीदों को नमन किया। इससे पूर्व पुलिस गारद द्वारा शहीदों को सलामी दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन ललता पन्ना स्मारक समिति द्वारा नगर निगम के सहयोग से किया गया था।


 ललता बाजार (लोहा बाजार) स्थित शहीद स्मारक पर आज सरकार की ओर से पुलिस गारद ने सशस्त्र सलामी देकर 1857 के क्रांतिकारियों को नमन किया। ध्वजारोहण के साथ ही श्री दिगंबर जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने वंदेमातरम् तथा जेवी जैन इण्टर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व स्काउट्स और शहर के गणमान्य लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगत सिंह अमर रहें, चंद्रशेखर आजाद अमर रहें, भारत माता की जय, 1857 के शहीद अमर रहें आदि नारों से गंज उठा। शहीद भगतसिंह के भतीेजे किरणजीत सिंह संधू ने शहीदों को नमन करते हुए भगतसिंह से जुडे़ अनेक संस्मरण सुनाए और स्वतंत्रता आंदोलन इतिहास के कई पन्ने पलटे। उन्होंने देश और आजादी का महत्व बताते हुए लोगों से आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जो आजादी हमें मिली है इसके लिए हमारे हजारों- लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी है। यह आजादी बहुत कीमती है, हमें इसे संजोकर रखना होगा। समिति के उपाध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने शहीद स्मारक और सहारनपुर के आजादी के आंदोलन में महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि सहारनपुर के स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास बहुत गौरवशाली है। उन्होंने पीपल के पेड़ों पर क्रांतिकारियों को फांसी देने, बम फैक्ट्री पकड़े जाने, फुलवारी आश्रम में नमक बनाने सहित अनेक जानकारी आजादी के आंदोलन के सम्बंध में दी।स्मिति अध्यक्ष जयनाथ शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर से लेकर शहीद भगतसिंह के सहारनपुर आने तक अनेक जानकारियां साझा करते हुए आयोजन में सहयोगी  नगर निगम व स्कूलों तथा नागरिकों का आभार जताया। सुभाष प्रजापति ने देश भक्ति के गीत पेश किये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद आशुतोष सहगल, मान सिंह जैन, आनंद स्वरुप मित्तल, जयदीप जैन, मनोज पंडित टिल्लू, प्रशांत गोयल, मयंक गर्ग, अजय शर्मा, पंकज गुप्ता, विकास अग्रवाल, आलोक गोयल, अनवर खां, मुकेश वर्मा व सुशील मित्तल के अलावा जेवीजैन कॉलेज के शिक्षक प्रदर्शन जैन, आकाश जैन, व पंकज जैन तथा श्री दिगंबर जैन की शिक्षिका दीप्ति शर्मा, साक्षी अग्रवाल, अनन्या जैन व सोनिया गुप्ता आदि मौजूद रह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित