चतुर्थ मिनी ओलंपिक खेल 2023 के अनर्गित आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-चतुर्थ मिनी ओलंपिक खेल 2023 के अनर्गित आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन रिमांउट डिपो के डिप्टी कमांडेन्ट विवेक महाजन, विला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजय गर्ग, जुडो संघ के संरक्षक श्री ए.सी. कुप्ता, जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेष संकसेना एवं अतर्राष्ट्रीय रेकरी दीपक गुप्ता ने दीप प्रज्जवलाल कर खिलाड़ी हैं एवं निर्णायकों से परिचय प्राप्त कर किया।
इससे पूर्व कर्नल विवेक महाजन एवं श्री संजय गर्ग का अंग वस्त्र एवं मायामिण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी कर्नल विवेक महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज 1 के परिवंश में जुड़ी जैसा खेल जोकि आत्मरक्षा में भी सहायक है, सभी बालक एवं बालिकाओं को सीखना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से जूडो संघ को जूडो जैसी कला का प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहने के लिये बधाई दी। वृहद स्तर पर मिनी ओलंपिक खेलों में 17 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता आयोजित करने पर खिला ओलंपिक संघ को भी साधुवाद दिया ।जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय गर्ज के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को बढ़ चढ़ कर खेल प्रतियोगिता में भाग ले तभी मिनी ओलंपिक खेल कराने की सार्थकता होगी।देर शाम तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम सत्र का पुरस्कार वितरण अर्न्तराष्ट्रीय साइलिस्ट श्री बाबूराम सैनी, श्रीराम शरण एवं ज्ञान संस्कार एकैथी के प्रधानाचार्य टी संजय गुप्ता द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव संदीप गुफा, अलंकार किशोर, राजासिरपुण्डीर रामकुमार, मनीष कुमार, भीम सिंह, तान्या सेठ, जयन्ता हिवेदी, कुश गर्ग दीपक, वैभव, दानिश असद आदि उपस्थित रहे।निर्णायक मंडल में राजी शर्मा (प्रतियोगिता निदेशक), सुलभा सिंह, पिपक गर्ग, आशुतीय, प्रदीप कुमार, कमलकोन विधी जैन, सूरज, प्रताप, सुमन कश्यप, आशिष सिरोहा, प्रीमी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ