Ticker

6/recent/ticker-posts

खाटू श्याम कथा कलयुग में सबसे ज्यादा फलदाई-स्वामी कालेन्द्रानंद

खाटू श्याम कथा कलयुग में सबसे ज्यादा फलदाई-स्वामी कालेन्द्रानंद

रिपोर्ट नदीम निजामी

सहारनपुर-गंगोह मैं चल रही श्रीमद् खाटू श्याम कथा में स्वामी कालेंद्रानंद  जी महाराज ने कहा खाटू श्याम भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा का भव्य आयोजन मखदूम सराय मोहल्ला स्थित रामलीला भवन ग्राउंड में किया गया है 

जिसमें कथा के द्वितीय दिन मुख्य हितेश मित्तल परिवार सहित श्री खाटू श्याम बाबा का पूजन किया और व्यासपीठ का पूजन कर महाराज श्री को तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमद् खाटू श्याम कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी कालेन्द्रानंद जी महाराज ने कहा खाटू श्याम कथा कलयुग में सबसे ज्यादा फलदाई है जैसे-जैसे कलयुग का समय बढ़ता जाएगा वैसे ही भगवान श्री कृष्ण के वरदान के अनुसार कलयुग में खाटू श्याम की महिमा बढ़ती जाएगी खाटू श्याम के चरित्र से जीवन में त्याग समर्पण एवं सेवा का सर्वोच्च भाव प्रकट होता है उन्होंने कहा जो व्यक्ति खाटू श्याम की सेवा नियमित करते हैं श्याम बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं श्याम बाबा का चरित्र इतना पवित्र है की जो व्यक्ति उनकी भक्ति का कौन मात्र भी अपने जीवन में धारण कर लेता है उसके जीवन की सभी यात्राएं एवं समस्याएं समाप्त हो जाती है कलयुग में खाटू श्याम जागृत देव के रूप में प्रकट हैं जो निरंतर भक्तों पर कृपा करते हैं इस अवसर पर सुभाष चंद सैनी राकेश शर्मा धन प्रकाश शर्मा अशोक सैनी अंकित सैनी विपुल सैनी दीपक सैनी त्रिभुवन शर्मा सुमित सैनी बृजपाल सैनी राहुल सैनी नीलम शर्मा शालू सैनी अंजलि सैनी जूली सैनी रश्मि सैनी रचना सैनी उदय सैनी संजना राज।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित