Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में क्रिकेट का नया अध्याय: सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का भव्य उद्घाटन

सहारनपुर में क्रिकेट का नया अध्याय: सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का भव्य उद्घाटन

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मैदान ने खिलाड़ियों में जगाई नई उम्मीद

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-देहरादून रोड स्थित सुंदरपुर में तैयार सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड शनिवार को आधिकारिक तौर पर खेल जगत को समर्पित कर दिया गया। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस भव्य ग्राउंड का उद्घाटन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने किया। उद्घाटन के साथ ही सहारनपुर में क्रिकेट अधोसंरचना के नए युग की शुरुआत हो गई है।

राजीव शुक्ला बोले सहारनपुर अब बड़े टूर्नामेंट का केंद्र बन सकता है।उद्घाटन के बाद राजीव शुक्ला ने मैदान, पिच, पैवेलियन और प्रैक्टिस एरिया का निरीक्षण किया। राजीव शुक्ला ने कहा कि इस महान कार्य में प्रमोटर डॉ. एस. फारुख अहम योगदान है। उन्होंने प्रमोटर डॉ. एस फारूख के द्वारा सहारनपुर जैसे उभरते शहर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप क्रिकेट ग्राउंड का विकसित करना खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ी सौगात है। यहां की सुविधाएं भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। ऐसे ग्राउंड तैयार होने से स्थानीय खिलाड़ियों को वह प्लेटफॉर्म मिलता है, जिसकी उन्हें लंबे समय से जरूरत थी।उन्होंने इस पहल के लिए डॉ एस फारूख और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में निवेश से समाज में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आते हैं।
डॉ. सैयद फैसल ने किया सपना साकार सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड का विकास एल्फा क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर डॉ. सैयद फैसल के मार्गदर्शन में हुआ है।उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य था कि सहारनपुर के खिलाड़ियों को किसी बड़े शहर जैसे लखनऊ, दिल्ली या देहरादून की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहां ही मिलें। इसी सोच के साथ यह ग्राउंड विकसित किया गया है, ताकि खिलाड़ी बिना बाहर गए बेहतर प्रशिक्षण और मैचों का अनुभव प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में एसएसपी आशीष तिवारी, यूसीए के सचिव महिम वर्मा,यूपीसीए के डायरेक्टर युधवीर सिंह,यूपीसीए के डायरेक्टर रियासत अली,यूपीसीए के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा,यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी,यूपीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद फकीम,यूपीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक अहमद अली खान,यूपीसीए अंपायर कमेटी के चेयरमैन मनोज पुंडीर,यूपीसीए ग्रीवांस कमेटी के चेयरमैन अब्दुल वहाब,यूपीसीए चैलेंजर ट्रॉफी कमेटी के चेयरमैन सईद फैसल शेरवानी,एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ़ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालड़ा (पाली कालड़ा), संयुक्त सचिव महेश शर्मा, मीडिया मैनेजर सैयद मशकूर, साजिद उमर,एसडीसीए स्पोर्ट्स विंग के भूपेंद्र कच्छल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया