निशुल्क कार्यशाला 29 मई से 6 जून तक चलेगी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय शास्त्रीय संगीत मैं रुचि रखने वाले बच्चों को सरोद सितार सारंगी इसराज व संतूर सिखाने के के लिए कार्यशाला का होगा आयोजन
शारदा नगर स्थित केएलजी स्कूल में पत्रकारों से वार्ता में स्पिक मैके ' स्पर्श ' कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए सहारनपुर चेप्टर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत जी ने जानकारी देते हए बताया कि यह निशुल्क कार्यशाला प्रातः 8 :00- 10 :30 बजे , 29 मई से 6 जून तक चलेगी जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति उत्साह जगाना है ।इस अनूठी कार्यशाला में सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सरोद ,सितार ,सारंगी ,इसराज एवं संतूर सरीखे वाद्यों को सीखने का अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्या बबीता मलिक ने बताया कि विश्विख्यात कलाकार तरुण भट्टाचार्य, कलकत्ता से एवं गौरी बनर्जी ,दिल्ली से कार्यशाला लेंगे जिसमे उनके विद्यालय से 40 विद्यार्थी भाग ले रहे है जबकि अन्य विद्यालयों से भी 10 -10 बच्चों भाग लेंगे इसके अतिरिक्त कक्षा 6 से अधिक के विद्यार्थी 28 मई तक आमंत्रित है जिसके लिए गूगल फॉर्म https://forms.gle/Cx5iWFpSof7QkJhw8 लिंक पर आवेदन किया जा सकता है, लिंक एवं अन्य जानकारी को 9897170917 नंबर पर वाहट्स पर मैसेज कर प्राप्त किया जा सकता है। कार्यशाला समन्वयक शैफाली ने बताया कि ' स्पर्श ' कार्यशाला की परिकल्पना को सहारनपुर चेप्टर द्वारा साकार किया गया है और भारत में पहली बार इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन हो रहा है जिसमे कोई भी सामान्य विद्यार्थी इन वाद्यों को स्पर्श कर अनुभव ले सकता है इसीलिए इस कार्यशाला का नाम ' स्पर्श ' कार्यशाला रखा गया है ।अधिक जानकारी देते हुए राष्ट्रीय समन्वयक पंकज मल्होत्रा ने बताया कि पूर्व में एक ट्रायल के रूप में सहारनपुर पब्लिक स्कूल ,सेंट मैरी एकेडमी एवं सरस्वती विहार एवं आयोजन हुआ था जिसके आधार पर एक रिपोर्ट भेजने पर इस कार्यशाला का उदभव हुआ है ,अभी तक केवल इन वाद्यों को सहारनपुर के विद्यार्थी केवल सुनते एवं देखते थे परन्तु इस कार्यशाला के माद्यम से सहारनपुर कमिश्नर एम लोकेश की देख रेख में एक मुहिम चलायी जाएगी जिसमे प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के हर इच्छुक विद्यार्थी को यह अवसर प्राप्त होगा। संयुक्त सचिव प्रतीक पंवार ने बताया कि प्राप्त हुए गूगल फार्म के सभी विद्यार्थियों को 29 मई में आकर प्रवेश पत्र एवं अन्य जानकारी लेनी होगी।संस्था संरक्षक सुधीर जोशी एवं उपाध्यक्ष डैनी सक्सैना ने सभी विद्यालयों को अपने विद्यार्थियों को इस विशेष कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया।

0 टिप्पणियाँ