Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की पहल पर इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में जिला सहकारी विकास संघ लि. के आयोजित नवगठित बहुदृउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

पीर माजरा (खत्री वाला) के सभागार में कार्यक्रम में सत्र संयोजक अभिषेक तिवारी ने सहकारिता की भावना, आधुनिक व्यावसायिक मॉडल, डीपीआर व बीडीपी की महत्ता तथा पारदर्शी प्रबंधन के माध्यम से समितियों को सशक्त बनाने पर विस्तृत जानकारी दी। विभागीय मार्गदर्शन देते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग  रविशंकर ने सहकारिता की प्रशासनिक व्यवस्था, सदस्य सहभागिता तथा लेखा संधारण के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की। जिला सहकारी बैंक लि. सहारनपुर के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुलदीप चौधरी ने बैंकिंग सहयोग, ऋण सुविधा तथा दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुव्यवस्थित डीपीआर व बीडीपी के माध्यम से समितियाँ आसानी से बैंक ऋण एवं अनुदान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। अंत में अभिषेक तिवारी ने सभी अधिकारियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहकार से समृद्धि के संकल्प को दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित