पांच दिन बाद भी नहीं मिला 4 वर्षीय मासूम आहद
-निर्माणाधीन घेर में खेलने के दौरान हुआ था गायब, परिजनों का बुरा हाल
पुलिस की कई टीमें बच्चे को ढूंढने में जुटी, ड्रोन कैमरे की भी ली जा रही मदद
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-गांव बनहेड़ा खास में घर के निकट निर्माणाधीन घेर में खेलने के दौरान लापता हुए चार वर्षीय मासूम आहद का पांच दिन गुजर जाने के बाद भी कुछ सुराग नहीं मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस की कई टीमें लगातार बच्चें को तलाशने में जुटी हुई हैं।
विगत 20 नवम्बर की शाम करीब चार बजे गांव बन्हेड़ा खास निवासी शफकत का चार वर्षीय मासूम पुत्र आहद अन्य दो बच्चों के साथ घर के निकट बन रहे एक घेर में खेलने के लिए गया था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी देर बीत जाने के बावजूद बच्चे के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला इसके बाद घेर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई तो निर्माणाधीन घेर से केवल दो बच्चे वापस लौटते हुए नजर आए। इसके बाद परिजनों ने मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की गांव पहुंच गई और लापता आहद को ढूंढना शुरू किया। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका के चलते रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। कोतवाल अमर पाल शर्मा ने बताया कि लापता बच्चे के चाचा शराफत की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस की कई टीमें गायब बच्चे को ढूंड रही हैं। तांत्रिक क्रिया समेत सभी संभव पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। गांव में लगे सीसीटीवी और आस-पास के खेतों में ड्रोन कैमरों की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ