Ticker

6/recent/ticker-posts

समर खान ने 96 .8प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया

समर खान ने 96 .8प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मैं कक्षा 10  ब्राउन वुड स्कूल के छात्र समर खान ने 96 .8प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है

सीबीएसई परीक्षा में ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल के छात्र समर खान ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है समर खान ने इंग्लिश लैंग्वेज में 97, हिंदी 100,मैथमेटिक में 95,साइंस में 95, सोशल साइंस में 97,  इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी 99 अंक प्राप्त किए हैं छात्र समर खान ने कहा की मेरी कामयाबी श्रेय अपने अध्यापकों व अपने साथियों को दिया समर खान ने कहा कि मेरी मां रोमी खान वह मेरे पिताजी सलीम खान .ने मुझे पढ़ाई में हमेशा सहयोग किया है उन्होंने मुझे हमेशा पढ़ाई पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यातायात माह के अंतर्गत निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित