मैजिक डांस अकैडमी का निशुल्क ध्यान योग शिविर
मुजफ्फरनगर - गांधी कॉलोनी मेन रोड गांधी वाटिका के सामने ऊपरी मंजिल पर निशुल्क ध्यान योग शिविर लगाया गया यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई)ने दी है
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी योग साधक साधिका गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी उपरी मंजिल पर आए और निशुल्क ध्यान योग शिविर का शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया योग प्रशिक्षक रमेश साईं, ध्यान योग गुरु निरंजन सिंह, डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा के विशेष प्रयासों से निशुल्क ध्यान योग शिविर लगाया गया इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर सिमलेश कुमार , योग शिक्षक रमेश साई, मुकेश एडवोकेट, ध्यान योग गुरु निरंजन सिंह, संजीव बालियान ,राकेश अरोरा पत्रकार उषा अरोरा, ममता चावला , आर्य जी ,भारत भूषण ,डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, रमेश बंसल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, सदस्यों ने निशुल्क ध्यान योग शिविर की सफलता के लिए ट्रस्ट के सचिव मोहन अरोरा को बधाई दी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ