Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवानिवृत्त होने पर लेखाधिकारी को दी गई विदाई

सेवानिवृत्त होने पर लेखाधिकारी को दी गई विदाई

छुटमलपुर- जिला ग्राम्य विकास विभाग के ब्लॉक मुजफ्फराबाद कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी पद पर कार्यरत सोहनलाल के सेवानिवृत होने पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेश पुंडीर प्रमुखपति व विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुखपति वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि निवर्तमान लेखा अधिकारी ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है। सोहनलाल जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। कौशल कुमार सिंह बीडीओ ने कहा कि सोहनलाल एक व्यवहार कुशल कर्मठ, मृदुभाषी होने के साथ ही अपने शासकीय जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहे। इनके दीर्घ जीवन की कामना करते है। ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने सोहनलाल लेखाकार को पुष्प व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। अंत मे सोहनलाल लेखाकार ने कहा कि ज़िले के अन्य ब्लॉकों में मेरा कार्यकाल अच्छा रहा सभी सदस्य मेरे परिवार की तरह रहे। आप सभी द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है वह आजीवन स्मृति में रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जय सिंह,प्रमोद कुमार, प्रवीन कुमार शर्मा, जमशेद अली,दानिश सिद्दीकी,नीलेश,राजेश काम्बोज,जुनेश,प्रदीप काम्बोज, रजनीश आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गणना प्रपत्रों का वितरण एवं समय से पूर्व शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन का कार्य करने वाले जनपद के 10 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित