गणना प्रपत्रों का वितरण एवं समय से पूर्व शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन का कार्य करने वाले जनपद के 10 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से की अपील
निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग एवं शीघ्रता से करने वाले किए जायेंगे सम्मानित-मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा जनपद के ऐसे 10 बीएलओ जिन्होने सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वितरण एवं भरे हुए गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक समय से पूर्व कर लिया है उन्हें प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले बीएलओ में श्री राजपाल, शिक्षा मित्र, शिक्षा विभाग सहारनपुर, बीएलओ बूथ सं० 20 विधान सभा 1- बेहट, श्री पवन कुमार, शिक्षा मित्र, शिक्षा विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं0 281 विधानसभा 4-सहारनपुर, श्रीमती अलका देवी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं0 44 विधान सभा 5-देवबन्द, श्रीमती मोनी देवी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 59 विधान सभा 5-देवबन्द, श्रीमती टीना रानी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ थ सं० 61 विधान सभा 5-देवबन्द, श्री शोएब अंसारी, सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 161 विधान सभा 5-देवबन्द, श्रीमती बिमला रानी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 122 विधान सभा 6-रामपुर मनिहारान, श्रीमती निर्मला, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 130 विधान सभा 6-रामपुर मनिहारान, श्रीमती सुधा रानी, आंगनबाडी कार्यकत्री, बाल विकास परियोजना विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 133 विधान सभा 6-रामपुर मनिहारान एवं श्री जयओम, सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग सहारनपुर बीएलओ बूथ सं० 166 विधान सभा 6-रामपुर मनिहारान शामिल रहे।श्री मनीष बंसल ने बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के अर्न्तगत बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 04-11-2025 से 04-12-2025 के मध्य अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से गणना फार्म भरवाकर डिजीटाइज्ड किये जा रहे है। उन्होने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना व अपने परिवार के सदस्यों के गणना प्रपत्रों को संबंधित बीएलओ के माध्यम से भरवाकर मतदाता सूची को अद्यावधिक बनाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

0 टिप्पणियाँ